The partial solar eclipse is on 11 august 2018. It occurs when the Moon passes between Earth and the Sun, thereby partly obscuring the image of the Sun for a viewer on few parts in northern hemisphere of Earth. Here in this video we are telling you about this last Solar Eclipse of the year. #SolarEclipse #ZodiacSigns #Eclipse
इस साल 2018 में अगस्त माह में तीसरा और साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya grahan 2018) लगने वाला है। यह आखिरी सूर्य ग्रहण 11 अगस्त शनिवार को पड़ने वाला है जो कि आंशिक होगा। कहने का मतलब है कि यह भारत में दिखाई नहीं देगा। इस आखिरी सूर्य ग्रहण से पहले इसी वर्ष दो और सूर्य ग्रहण पड़े थे जो 15 फरवरी और 13 जुलाई को लगे थे।